मैं अकसर हिन्दी पिक्चरों के अभिनेताओं तथा गायकों को नही समझ पाता हूं। उनकी रोज़ी रोटी हिन्दी के कारण चलती है, उनकी प्रसिद्धी भी हिन्दी के कारण है पर फिर भी टेलीविज़न पर उन्हे बोलते सुनिये वे अंग्रेज़ी भाषा में बोलते नज़र आयेंगे। उनसे सवाल हिन्दी मे पूछे जायेंगे पर जवाब अंग्रेज़ी में। अंग्रेज़ी पिक्चरों में या अंग्रेज़ी गानो में उनकी कोई पूछं नही है फिर भी जवाब अंग्रेज़ी भाषा में देतें हैं। है ना अजीब बात।
No comments:
Post a Comment