भाग-१: पेटेंट
पहली पोस्ट: भूमिकादूसरी पोस्ट: ट्रिप्स (TRIPS)
तीसरी पोस्ट: इतिहास की दृष्टि में
चौथी पोस्ट: पेटेंट प्राप्त करने की प्रक्रिया का सरलीकरण
पांचवीं पोस्ट: आविष्कार
छटी पोस्ट: पेटेंटी के अधिकार एवं दायित्व
भाग-२: पेटेंट और कंप्यूटर प्रोग्राम
यह पोस्ट: भूमिकाअगली पोस्ट: अमेरिका में पेटेंट का कानून
यदि आप, इस चिट्ठी को पढ़ने के बजाय, सुनना पसन्द करें तो इसे मेरी 'बकबक' पर यहां क्लिक करके सुन सकते हैं।
यह विवादास्पद विषय है कि कंप्यूटर प्रोग्राम पेटेंट कराया जा सकता है कि नहीं। इस बारे में अलग-अलग देशों के नियम भी भिन्न हैं। इसमें कराये जाने के तरीके पर भी विवाद है इसको समझने के लिये इस विषय को तीन भागों में बांटना उचित होगा,
- अलग-अलग देशों में क्या नियम हैं?
- यदि कंप्यूटर प्रोग्राम पेटेंट हो सकते हैं तो उसकी क्या कालावधि होनी चाहिये?
- कंप्यूटर प्रोग्राम को पेटेंट कराने का क्या तरीका होना चाहिये ?
पहला भाग भी अपने में बहुत बड़ा है इसे भी कुछ कड़ियों में करना होगा।
- अमेरिका में पेटेंट का कानून
- अमेरिका में पेटेंट का कानून यदि कंप्यूटर प्रोग्राम औद्योगिक प्रक्रिया के साथ हो
- अमेरिका में पेटेंट का कानून यदि कंप्यूटर प्रोग्राम व्यापार के तरीके के साथ हो
- अमेरिका में कंप्यूटर प्रोग्राम से जुड़े पेटेंट के कुछ उदाहरण
- यूरोप में पेटेंट का कानून
- भारतवर्ष में पेटेंट का कानून
मेरा प्रयत्न रहेगा कि इस सिरीस की चिट्ठियां और इनकी ऑडियो क्लिपें, भारतीय समय के अनुसार हर बृहस्पतिवार की रात्रि को पोस्ट होंं। तो फिर मिलेंगे अगले बृहस्पतिवार ७ सितम्बर को।
अन्य चिट्ठों पर क्या नया है इसे आप दाहिने तरफ साईड बार में, या नीचे देख सकते हैं।
अन्य चिट्ठों पर क्या नया है इसे आप दाहिने तरफ साईड बार में, या नीचे देख सकते हैं।