मारिया का पूरा नाम मारिया फॉन ट्रैप (शादी के पहले कुक्षेरा) {Maria von Trapp (nee Kutschera)} था। वह वियाना में रहने वाली एक अनाथ लड़की थी। वियाना से वह सॉल्सबर्ग (Salsburg) के एक कॉन्वेंट में नन बनने के गयी। वहां से उसे, विधुर नेवल कमांडर के घर, सात बच्चों की देखभाल करने के लिये, भेजा गया। जहां दोनो में प्रेम हो गया और उन्होने शादी कर ली। वे द्वितीय विश्व युद्ध के समय ऑस्ट्रिया से भाग कर अमेरिका चले गये। मारिया ने बाद में अपनी जीवनी 'द स्टोरी ऑफ ट्रैप फैमली सिंगरस् (The Story of the Trapp Family Singer's) नाम से लिखी।
सॉउन्ड ऑफ म्यूज़िक, फिल्म मारिया की पुस्तक 'द स्टोरी ऑफ ट्रैप फैमली सिंगरस्' पर आधारित है। फिल्म की मूलभूत कहानी तो पुस्तक से ली गयी है पर फिल्मी मसाले के लिये, उसमें बदलाव किया गया है। वास्तव में, मारिया द्वितीय विश्व युद्ध के पहले ही कमांडर के घर बच्चों को देखने गयी थी और उसकी शादी भी पहले हो गयी थी पर यह फिल्म में यह सब द्वितीय विश्व युद्ध के समय का दिखाया गया है। हांलाकि वे द्वितीय विश्व युद्ध के समय ही वहां से भागे थे।
नन की भूमिका में जूलिया एंड्रयूस्
फिल्म में मारिया की भूमिका, जूलिया एंड्रयूस् कलाकारा ने निभाया है। इस फिल्म का गाना 'डो रे मी ... डो अ डीयर, अ फीमेल डियर, रे अ ड्रॉप ऑफ गोल्डन सन ' बहुत लोकप्रिय गीत हुआ करता था।
यह कथा सॉल्सबर्ग की है और फिल्म की शूटिंग भी सॉल्सबर्ग में हुई है। यह एक बेहतरीन फिल्म है। यदि आपने नहीं देखी है तो अवश्य देखें।
फिल्म से, सॉल्सबर्ग का एक दृश्य
सॉल्सबर्ग, वियाना से दूर है। वहां एक दिन में जाकर वापस नहीं आया जा सकता था इसलिये वहां नहीं गया। जिस जगह पर इस फिल्म की शूटिंग हुई है वहां पर कन्वेन्शन सेन्टर बन गया है और अन्तर-राष्ट्रीय सम्मेलन होते हैं। क्या मालुम कभी वहां सम्मेलन में जाने का मौका मिल जाय तब ही इस फिल्म की यादों को पूरा कर लूंगा।
इसी फिल्म पर आधरित हिन्दी की फिल्म परिचय है। इसमें भारतीय परवेश के अनुसार, बदलाव किये गये हैं। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में
मुझे वियाना में एक कॉन्वेंट में ठहरना था। वहां पर सिस्टर सीग्रेड ने मेरा ख्याल रखा। अगली बार, उन्हीं के बारे में।
वियाना यात्रा
मैं पहुंच रहा हूं।। फिल्म - सॉउन्ड ऑफ म्यूज़िक सत्य कथा पर आधारित है।।हिन्दी में नवीनतम पॉडकास्ट Latest podcast in Hindi
(सुनने के लिये चिन्ह शीर्षक के बाद लगे चिन्ह ► पर चटका लगायें: Click on the symbol ► after the heading.)- अंतरजाल की माया नगरी की नवीनतम कड़ी: की-वर्ड और मॅटा टैग विवाद (Key wrod and Meta tag dispute) (Uniform Domain Name Dispute Resolution Policy Cyber Typo squatting)►
- पुस्तक समीक्षा: माइक्रोब हंटरस् - जीवाणुवों के शिकारी (Microbe Hunters by Paul de Kruif)►
- Windows पर कम से कम Audacity, MPlayer, VLC media player, एवं Winamp में;
- Mac-OX पर कम से कम Audacity, Mplayer एवं VLC में; और
- Linux पर सभी प्रोग्रामो में - सुन सकते हैं।
यह पोस्ट 'सॉउन्ड ऑफ म्यूज़िक' नामक फिल्म और 'द स्टोरी ऑफ ट्रैप फैमली सिंगरस्' नामक पुस्तक की समीक्षा है। यह हिन्दी (देवनागरी लिपि) में है। इसे आप रोमन या किसी और भारतीय लिपि में पढ़ सकते हैं। इसके लिये दाहिने तरफ ऊपर के विज़िट को देखें। yah post 'Sound of Music' naamak film aur 'The Story of the Trapp Family Singer's' pustak kee smeekshaa hai. yah hindee {devanaagaree script (lipi)} me hai. ise aap roman ya kisee aur bhaarateey lipi me padh sakate hain. isake liye daahine taraf, oopar ke widget ko dekhen. This post is review of the picture 'Sound of Music' and book 'The Story of the Trapp Family Singer's'. It is in Hindi (Devnaagaree script). You can read it in Roman script or any other Indian regional script also – see the right hand widget for converting it in the other script. |
सांकेतिक शब्द
Vienna, Wien, Austria, Salsburg वियाना, ऑस्ट्रिया,Entertainment, film, Film, film, film review, Movies, फिल्म, फिल्म समीक्षा, फिल्म टेलिविज़न,
book, book, books, Books, books, book review, book review, book review, Hindi, kitaab, pustak, Review, Reviews, किताबखाना, किताबखाना, किताबनामा, किताबमाला, किताब कोना, किताबी कोना, किताबी दुनिया, किताबें, किताबें, पुस्तक, पुस्तक चर्चा, पुस्तकमाला, पुस्तक समीक्षा, समीक्षा,
No comments:
Post a Comment