लीसा
- किण्डरगार्डन (Kindergarten) ३ से ६ साल की उम्र
- फाल्क शुले (Volkschule) ७ से ११ साल की उम्र
- जिमनेसियम (Gymnasium) ४ साल की पढ़ाई
- मथुरा (Mathura) यह pre university की तरह है।
लीसा को कॉवेन्ट में देखकर, मुझे आश्चर्य हुआ। मैंने पूंछा कि वह यहां कैसे आयी है। उसने बताया कि वह मैं लिंज (Linz) में रहती है। यह वियाना से लगभग २०० किलोमीटर दूर है। कॉन्वेंट में रहने वाली एक सिस्टर का घर, उसके घर के पास है और वह उन्हीं के कहने पर, छुट्टियों में कॉवेन्ट में आती है हालांकि उसके अन्य मित्रों को कॉवेन्ट पर जाना अच्छा नहीं लगता है।
लिंज़ शहर के घूमते हुऐ सुन्दर चित्र देखने के लिये यहां जायें।
लीसा के पिता एयर कंडीशनिंग कंपनी में काम करते हैं और मां उसी स्कूल में काम करती है जहां वह पढ़ती है। यह एक सरकारी स्कूल है वह अपने माता पिता की इकलौती सन्तान है पर उसे कभी अकेलापन नहीं महसूस होता हे क्योंकि उसके छ: चचेरे ममेरी, भाई - बहन हैं जिनके साथ वह सप्ताहान्त बिताती है।
मैंने लीसा से कहा कि भारत में लोग अक्सर लड़के की चाहत रखते हैं क्या ऎसा यहां भी है उसने कहा,
'नहीं, यहां इस तरह की कोई भावना नहीं है।'लीसा के पास एक लैपटॉप था। उसने बताया कि वह नोटबुक क्लास में है उसके क्लास में सभी बच्चे अपना लैपटॉप लेकर आते हैं और सारे नोट्स भी उसी पर लेते हैं। काश अपने देश के भी स्कूल इसी तरह के हों।
लीसा के स्कूल में, नोटबुक वाली कक्षा
मुझे सिस्टर डे ने बताया कि लीसा बड़ी होकर डाक्टर बनना चाहती है। मुझे खून देखकर डर लगता है। मैं यह जानते हुए भी कि खून देने में कुछ नहीं होता है आज तक कभी खून नहीं दे पाया। इसीलिये मैं कभी डाक्टर नहीं बन सकता था। हालांकि मैंने उन पुस्तकों को पढ़ा है जिसे उन बच्चों को पढ़ना चाहिये जो डाक्टर बनने का सपना देखते हैं। इन पुस्तकों में से प्रमुख हैं,
- माइक्रोब हंटरस् - जीवाणु के शिकारी लेखक पॉल डी क्रुइफ (Microbe Hunters by Paul de Kruif): (►)
- डबल हेलिक्स – जनन उत्पत्ति निर्देश रहस्य का पर्दाफाश लेखक जेम्स वाटसन (Double Helix by James Watson): (►)
- फैंटास्टिक वॉयेज: अद्भुत यात्रा लेखक आइज़ेक एसीमोव (Fantastic Voyage by Issac Asimov): (►)
मैंने लीसा को यह पुस्तकें भेजने का वायदा किया था। इनमें पहली वाली नहीं मिली पर दूसरी और तीसरी मिली। इन दो पुस्तकों को, मैंने उसके पास भेजा है।
आप पुस्तकों के नाम पर चटका लगा कर इनकी समीक्षा हिन्दी में पढ़ सकते हैं। इन समीक्षाओं का हिन्दी में पॉडकास्ट सुनने के लिये, इनके आगे कोष्टक के अन्दर के चिन्ह ► पर चटका लगायें। यह पॉडकास्ट ऑग फॉरमैट में है सुनने के लिये दहिने तरफ का विज़िट पढ़ें।
Guten Tag, Lisaलीसा से मेरी अक्सर ई-मेल पर बात होती है। मैं अपनी बिटिया - परी - से होने वाली ई-मेल की चर्चा ई-पाती श्रंखला में करता रहता हूं। आने वाले समय में, इसी श्रंखला के अन्दर, लीसा से हुई ई-मेल की भी चर्चा करूंगा।
It was pleasure to meet you in Vienna. I wish, I had more time to talk. I wanted to talk about about Austria and student life there. The time was short and I had to pack my things. I promise that when we meet next, I will not refuse your offer to have tea with you.
Do let me know when you receive the books. Do remember the conditions:All the best in your life,
- You have to read and tell me about the books.
- You have to share it with your friends.
Auf Wiedersehen
लीसा नमस्ते
तुमसे वियाना में मिल कर अच्छा लगा। काश मेरे पास और समय होता तो मैं तुमसे ऑस्ट्रिया और वहां के विद्यार्थी जीवन के बारे में बात करता। मुझे समान पैक करना था इसलिये तुम्हारे हाथ की बनी चाय न पी सका। अगली बार मिलेंगे तो चाय भी पियेंगे और बहुत सारी बातें करेंगे।
लिखना क्या किताबें मिली, शर्तों का भी ध्यान रखनाःतुम्हें जीवन की हर खुशी मिले।
- तुम्हें, इन किताबों को पढ़ कर, इनके बारे में, लिख कर मुझे बताना है
- इन्हें सबको पढ़ने के लिये देना है
हम फिर मिलेंगे,
तब तक के लिये अलविदा।
इस श्रंखला की अगली किस्त में, वियाना में घूमने की जगहों के बारे में।
वियाना यात्रा
मैं पहुंच रहा हूं।। फिल्म - सॉउन्ड ऑफ म्यूज़िक सत्य कथा पर आधारित है।। टमटम पर, राजसी ठाट-बाट के साथ, वियाना।। सिगमंड फ्रायड संग्रहालय।। मन, प्रभू के चरणों में।। क्या भाई को सौतेली बहन स्वीकर कर लेनी चाहिये।। वियाना रात में।। एक प्यारी सी लड़की - लीसाहिन्दी में नवीनतम पॉडकास्ट Latest podcast in Hindi
(सुनने के लिये चिन्ह शीर्षक के बाद लगे चिन्ह ► पर चटका लगायें यह आपको इस फाइल के पेज पर ले जायगा। उसके बाद जहां Download और उसके बाद फाइल का नाम अंग्रेजी में लिखा है वहां चटका लगायें।: Click on the symbol ► after the heading. This will take you to the page where file is. Click where 'Download' and there after name of the file is written.)- विज्ञान कहानियों के जनक जुले वर्न ►
- अंतरजाल की माया नगरी की नवीनतम कड़ी: ग्रॉकस्टर केस में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का फैसला ►
- Windows पर कम से कम Audacity, MPlayer, VLC media player, एवं Winamp में;
- Mac-OX पर कम से कम Audacity, Mplayer एवं VLC में; और
- Linux पर सभी प्रोग्रामो में - सुन सकते हैं।
इस पोस्ट पर वियाना की शिक्षा प्रणाली के सारे में चर्चा है। यह हिन्दी (देवनागरी लिपि) में है। इसे आप रोमन या किसी और भारतीय लिपि में पढ़ सकते हैं। इसके लिये दाहिने तरफ ऊपर के विज़िट को देखें। is post per vienna kee shikcha prenalee ke baare mein charchaa hai. ise aap roman ya kisee aur bhaarateey lipi me padh sakate hain. isake liye daahine taraf, oopar ke widget ko dekhen. This post is about education system in vienna. It is in Hindi (Devnaagaree script). You can read it in Roman script or any other Indian regional script also – see the right hand widget for converting it in the other script. |
सांकेतिक शब्द
Linz,
Austria, Austria, Travel, Travel, travel and places, Travel journal, Travel literature, travelogue, Vienna, Vienna, Wien, सैर सपाटा, सैर-सपाटा, यात्रा वृत्तांत, यात्रा-विवरण, यात्रा विवरण, यात्रा संस्मरण, ऑस्ट्रिया, वियाना,
No comments:
Post a Comment