यदि जान है, तो जहान है। यदि लगन है इच्छा है, विश्वास है, तब कामयाबी दूर नहीं। यह चिट्ठी मेरी ई-पाती श्रृंखला की एक चिट्ठी है।
मुन्ने राजा,
आज का दिन, न तुम्हारे लिये, पर हमारे लिये भी महत्वपूर्ण है। हमारे लिये यह दिन, कितनी खुशियां लेकर आया। इस दिन के साथ, बचपन की कितनी यादें हैं - तुम्हारे साथ खेलना, पहेलियां बूझना, रातों में तारे और पुच्छल तारे देखना, छुट्टियों में जंगलों में जानवर देखने जाना, और तुम्हारी पैराकीटस् - वे सब हमें याद आते हैं। लेकिन समय के बीतते, बीतते कुछ और भी समझने की जरूरत है।
एक बालगीत है,
आज का दिन, न तुम्हारे लिये, पर हमारे लिये भी महत्वपूर्ण है। हमारे लिये यह दिन, कितनी खुशियां लेकर आया। इस दिन के साथ, बचपन की कितनी यादें हैं - तुम्हारे साथ खेलना, पहेलियां बूझना, रातों में तारे और पुच्छल तारे देखना, छुट्टियों में जंगलों में जानवर देखने जाना, और तुम्हारी पैराकीटस् - वे सब हमें याद आते हैं। लेकिन समय के बीतते, बीतते कुछ और भी समझने की जरूरत है।
एक बालगीत है,
'The best six doctors anywhere
And no one can deny it
Are sunshine, water, rest, and air
Exercise and diet.
These six will gladly you attend
If only you are willing
Your mind they'll ease
Your will they'll mend
And charge you not a shilling.'
दुनिया के सबसे अच्छे छः डाक्टर,
जिसे कोई मना कर सकता नहीं,
वह हैं, धूप, जल, संतुष्टि, और वायु,
इसी के साथ हैं व्यायाम और संतुलित आहार।
यदि तुम चाहो,
तो सब कर सकते हो।
देंगे तुम्हें यह शान्ति।
करेंगे के तुम्हारी इच्छा शक्ति में परिवर्तन।
लेकिन लेंगें नहीं, तुमसे कोई यह पैसा।
जान है, तो जहान है। यह बचपन में कम समझ में आता है। उस समय सब सहन करने की शक्ति होती है और हमें यह गलत सा लगता है। लेकिन उम्र के ढ़लते यह धीरे धीरे शक्ति के ह्रास के साथ इसकी सार्थकता समझ में आती है। यदि जहान है, इच्छा है, विश्वास और लगन है, तब
'We shall overcome
We shall overcome
We shall overcome some day
Oh, deep in my heart
I do believe
We shall overcome some day'
हम होंगे कामयाब,
हम होंगे कामयाब
हम होंगे कामयाब, एक दिन
ओह, मन में है विश्वास,
पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब, एक दिन।
परी को प्यार
पापा और मम्मा
हिन्दी में नवीनतम पॉडकास्ट Latest podcast in Hindi
सुनने के लिये चिन्ह शीर्षक के बाद लगे चिन्ह ► पर चटका लगायें यह आपको इस फाइल के पेज पर ले जायगा। उसके बाद जहां Download और उसके बाद फाइल का नाम अंग्रेजी में लिखा है वहां चटका लगायें।:
Click on the symbol ► after the heading. This will take you to the page where file is. his will take you to the page where file is. Click where ‘Download’ and there after name of the file is written.)
'मेरे पॉडकास्ट बकबक पर नयी प्रविष्टियां, इसकी फीड, और इसे कैसे सुने' बताये गये चिन्ह पर चटका लगायें या फिर डाउनलोड कर ऊपर बताये प्रोग्राम में सुने या इन प्रोग्रामों मे से किसी एक को अपने कंप्यूटर में डिफॉल्ट में कर लें।- साइबर कानून क्या होता है: ►
- इंडिपेंडेंटस डे और साईबर अपराध: ►
सांकेतिक शब्द
culture, Family, Inspiration, life, Life, Relationship, जीवन शैली, समाज, कैसे जियें, जीवन, दर्शन, जी भर कर जियो,
No comments:
Post a Comment