एक कैमरा हो प्यारा सा

केरल के सफ़रनामे पर सुनील जी की टिप्पणी
यात्रा विवरण तो बहुत अच्छा है पर अगर साथ में तस्वीरें भी होतीं तो और भी अच्छा हो जाता|
मुझे भी यही लगता है, पर क्या करूं मेरे पास एक रील वाला अच्छा सा कैमरा था उसमें दूर की फोटो खीचने की सुविधा थी| मेरी गलती से गिर गया और टूट गया| मित्रों ने कहा कि अब डिज़िटल कैमरा लो| बस क्या था पहुंचा ईन्टरनेट पर, लगा ढ़ूंढ़ने डिज़िटल कैमरा| गूगल पर देखा तो उसने 188,000,000 और याहू ने 97,200,000 वेब साईट बतायी| कुछ वेब साईट के अन्दर गया तो दिमाग और चक्कर खा गया पिक्सल, स्पीड और मालुम नही क्या क्या| न कोई कैमरा खरीद पाया हूं न कोई फोटो ले पाता हूं|

यदी आपकी जानकारी में कोई अच्छा डिज़िटल कैमरा हो जिससे दूर की भी फोटो ली जा सकती हों SLR हो तो क्या बतायेंगे| बस आखें बन्द कर के वही ले लेता हूं और अगली बार फोटो के लिये किसी को नहीं कहना पड़ेगा|

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...