नारद की सुविधा न रहने के कारण हिन्दी के चिट्ठों पर नयी पोस्ट पता नहीं चल रही है इसको दूर करने के लिये मैने अस्थायी व्यवस्था की है। यह एकदम मुफ्त है इसका आन्नद लें। सबसे पहली मेरी पॉडकास्ट 'बकबक' है उसके बाद वर्णमाला के हिसाब से हिन्दी के सक्रिय चिट्ठे, जिनकी लिस्ट यहां है, वह हैं।
आपको सबकी नयी पोस्टें देखने के लिये इन चार चिट्ठों पर यहां , या यहां, या यहां, या यहां आना पड़ेगा कि नये चिट्टों पर क्या है। यहां आप देख सकते हैं कि किसी चिट्टे पर तीन नयी पोस्टें क्या हैं। कुछ चिट्टों की पोस्टें नहीं क्योंकि मुझे उनकी rss फीड नहीं मिल पायी। यदि वे लोग अपनी rss फीड मुझे भेज देंगे तो मै उसे भी जोड़ दूंगा। कृप्या अन्त पर मेरी पोस्ट भी देख लीजये उससे आपको सहायता मिलेगी। मेरे विचार से कुछ दिन का संकट तो टला। जब तक नारद ऐसी सुविधा नहीं मिलती तब तक इसी से काम चलायें।
इस सेवा का आनन्द लेने के लिये औरों को भी बतायें। हो सकता है कि लोड करने में समय ले।
No comments:
Post a Comment