११. ओपेन सोर्स सौफ्टवेर - क्या है

पिछली पोस्ट - फ्री तथा गीपीएल्ड (GPLed) सौफ्टवेर की शर्तें

यदि साफटवेयर के लिये पैसा नहीं मिलेगा तो काम कैसे चलेगा तब व्यापारी वर्ग को ऐसा लगा कि यह साफटवेयर बेकार है और उन्‍होंने इसे अपने से बहुत दूर रखा| हालांकि ऐसे साफटवेयर से भी पैसा कमाया जा सकता है लेकिन उसका तरीका कुछ अलग है परन्तु फ्री साफटवेयर पर कुछ ऐसा ठप्पा लग गया कि व्यापारी वर्ग उन दूसरे तरीकों को भी अपनाने से दूर रहने लगे| 1997 में फ्री साफटवेयर में उत्साही लोगों ने सैन-फ्रांसिस्‍को में एक मीटिंग की तथा ओपेन सोर्स ईनिशियेटिव (Open Source Initiative) (OSI) (ओ.एस.आई.) नाम की सार्वजनिक कारपोरेशन बनायी| इसमें १० मार्ग दर्शक सिद्धां‍त बनाये गये| और यदि साफटवेयर का लाइसेंस उन १० शर्तो को सन्तुष्ट करता हो तो ऐसे साफटवेयर को उन्होंने ओपेन सोर्स साफटवेयर की सज्ञा दी इन १० मार्ग दर्शक सिद्धांतो में मुख्य ३ निम्न हैं:
  • साफटवेयर का सोर्सकोड प्रकाशित होना चाहिये
  • साफटवेयर के लिये कोई भी रायल्टी नहीं ली जा सकती है
  • सोर्सकोड को संशोधित करने की सभी को स्‍वतंत्रता रहेगी

ओ.एस.आई. ने अपने मार्ग दर्शक सिद्धां‍तों के अंतर्गत तरह-तरह के लाइसेंसों का मुआयना किया और करीब ५८ लाइसेंसो के लिये कहा कि वह 10 मार्ग दर्शक सिद्धां‍तों को सन्तुष्ट करते हैं जो भी साफटवेयर इन लाइसेंसो के अंतर्गत प्रकाशित किये जाते हैं उनहे ही ओपेन सोर्स साफटवेयर कहा जाता है|

ओ.एस.आई. के द्धारा‍‍ चिन्हित लाइसेन्सों के एक छोर पर जीपीएल्ड लाइसेंस है जो किसी भी साफटवेयर को सबसे ज्यादा कापीलेफट करता है ओपेन सोर्स सौफ्टवेर लाइसेन्सों में यह सबसे लोकप्रिय भी है| दूसरे छोर पर बरकले साफटवेयर डिस्ट्रीब्यूशन (Berkeley Software Distribution) (बी.एस.डी.) है| जिसके अंतर्गत प्रकाशित किये हुये साफटवेयर को आप संशोधित कर, अपने स्वामित्व में ले सकते हैं| बाकी सारे चिन्हित किये गये लाइसेंस में इन दो किनारों के बीच में हैं तथा अलग-अलग स्तर तक साफटवेयरों को कापीलेफट करते है

केवल सोर्सकोड प्रकाशित किये जाने पर सौफटवेयर को ओपेन सोर्स सौफटवेयर नहीं कहा जा सकता जब तक कि उस साफटवेयर का लाइसेंस ओ.एस.आई. की दसों मार्ग दर्शक सिद्धांतो को भी न सन्तुष्ट करे|

(ओ.एस.आई. का लोगो)

जिन सौफटवेयर में ओ.एस.आई. का लोगो लगा होता है इसका अर्थ है कि वह ओपेन सोर्स सौफटवेयर है|

कौन कौन से लोकप्रिय ओपेन सोर्स साफटवेयर हैं इसके बारे में अगली बार बात करेंगे|

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...