अनुगूँज १९ - संस्कृतियाँ दो और आदमी एक

Akshargram Anugunj,

किसी व्यक्ति के लिये दूसरी जगह, दूसरी संस्कृति में,
  • जीवन यापन के लिये जाना; या
  • उन लोगों से उन बातों की महारत हासिल करने के लिये जाना जिसमे वे दक्ष हों; या
  • बेहतर जीवन के लिये जाना; या
  • अपनी संस्कृति का दूसरी जगह प्रचार करने के लिये जाना;
एक बात है|

पर किसी भी व्यक्ति का दो अलग अलग संस्कृतियों को अपने आप मे आत्मसात कर लेना आसान नहीं है| यह कुछ बिरले ही कर पाते हैं| ऐसे लोगों के, क्या गुण होते हैं; क्या खासियत है - शायद वही बता सके जिसने दो अलग अलग संस्कृतियों में जीवन जिया है मेरे जैसा नहीं जो एक ही जगह एक ही संस्कृति में रहा हो| फिर भी कल्पना के घोड़े दौड़ाने में तो कोई मनाही नहीं है| मेरे विचार से ऐसे व्यक्ति को,
  • दूसरे कि बात सुनने तथा समझने की क्षमता होनी चाहिये|
  • इस बात को स्वीकारने का बड़प्पन होना चाहिये कि हो सकता है कि उसकी संस्कृति में कुछ कमी है जो दूसरी संस्कृति में नहीं है|
  • यदि दूसरी संस्कृति में कुछ अच्छाई है तो उसे अपनाने की शक्ति होनी चाहिये|



यह कौन है


यह हैं daredevill
जो होते हैं succeed
जायें वे जहां
क्लिक करके देखें न|

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...